Tuesday, 5 July 2016

सामाजिक कार्यक्रमों के प्रसारण में 80 लाख का सोशल नेटवर्किंग हासिल करने पर ज्योतिर्विद् महावीर सोनी का अभिनंदन

जयपुर। गठजोड़ परिवार द्वारा जल सरंक्षण, पर्यावरण सरंक्षण, सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सदभाव, विश्व अहिंसा के क्षेत्रों उल्लेखनीय कार्य करने के साथ सामाजिक कार्यक्रमों के प्रसारण में सोशल नेटवर्क द्वारा 80 लाख लोगों के बीच पहुँचने का अभूतपूर्व नेटवर्क बनाने पर यहाँ गलता पीठाधीश्वर श्री स्वामी अवदेशाचार्य जी महाराज के मंगल सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में गठजोड़ के प्रधान संपादक महावीर कुमार सोनी का अभिनंदन किया गया, स्वामी जी द्वारा सोनी को सोशल मीडिया के साथ प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में भी निरन्तर उन्न्नति करते हुए देश एवं समाज की इसी प्रकार और अधिक सेवा करते रहने का मंगल आशीर्वाद प्रदान किया गया।